Saturday, March 7, 2009

बापू के सामान से अधिक, 'जय हो' के राइट्स की चिंता, शर्म करो कांग्रेस

खबर है कि ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त गाने 'जय हो' के रचयिता गुलजार साहब कांग्रेस के रवैये से खासे नाराज हैं। वजह है कांग्रेस द्वारा फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के इस गाने के राइट्स को खरीदना। पार्टी गाने को चुनाव में भुनाने की तैयारी में है। बस, इसी बात को लेकर गुलजार साहब की त्यौरियां चढ़ी हुई हैं। साहब कह रहे हैं कि इस गाने ने देश को पहली बार आस्कर दिलाया यह पूरे देश का गाना है। किसी संगठन विशेष द्वारा इसका राजनीतिक इस्तेमाल ठीक नहीं है।
मगर, शायद साहब यह भूल रहे हैं कि वो किसी राजनीतिक पार्टी से बात कर रहे हैं। जिनके लिए फिलहाल किसी की नाराजगी से ज्यादा जरूरी चुनाव का जीतना है। जिसे बापू के निलाम हो रहे सामानों को खरीदने से ज्यादा अपने राजनीतिक इस्तेमाल के गाने खरीदने की चिंता थी।
चलो, अगर सिर्फ राजनीतिक फायदे की ही बात करें तो भी अगर पार्टी बापू के सामानों को खरीदने के प्रति प्रतिबद्धता दिखाती तो वह अधिक राजनीतिक फायदा उठा सकती थी। आखिर, कांग्रेस उन्हीं को आगे रखकर ही तो अब तक सत्ता भोगती आई है।

No comments:

Post a Comment